जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर में रंगदारी नहीं देने पर चाकू मार कर तीन लोगों को घायल कर दिया गया है। घायल लोगों के नाम ललित यादव, राकेश कुमार और संदीप हैं। ललित यादव ने बताया कि वह सुबह छठ घाट पर वह छठ पूजा में गया था। वहां उसे कुछ दान दक्षिणा मिली थी। तभी रामनगर का ही रहने वाला संजय दास आया और बोला कि 5000 रुपए दो। नहीं देने पर बोला कि ठीक है बाद में बताएंगे। शाम को ललित यादव घर पहुंचा तो संजय दास कई लोगों के साथ वहां पहुंचा और चापड़ चला कर ललित दास और उनके दो अन्य साथियों को घायल कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ललित यादव टाटा स्टील में सुपरवाइजर है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर में रंगदारी नहीं देने पर चाकू मार कर तीन लोगों को किया घायल, Jharkhand News, News Bee news, Three people were stabbed and injured for not paying extortion money in Ramnagar of Kadma police station area., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़