न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। मानगो थाना क्षेत्र के वर्कर्स कॉलेज के पास रहने वाले आरके मिश्रा के घर मंगलवार को दो चोर घुसे। चोर उनके घर में एक बैग में रुपया भरकर भाग रहे थे।
तभी कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया और शोर मचाया। इस पर स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि स्थानीय लोगों ने चोरों की पिटाई भी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।