Home > Crime > Jamshedpur: मानगो बाजार गए चाणक्यपुरी के युवक का चोरों ने पार कर दिया मोबाइल, भाजपा नेता विकास सिंह के साथी ने किया बरामद+ वीडियो

Jamshedpur: मानगो बाजार गए चाणक्यपुरी के युवक का चोरों ने पार कर दिया मोबाइल, भाजपा नेता विकास सिंह के साथी ने किया बरामद+ वीडियो

BJP नेता ने चाणक्यपुरी जाकर भुक्तभोगी को सौंपा मोबाइल

जमशेदपुर : मानगो के कुंवर बस्ती चाणक्यपुरी के रहने वाले आनंद कुमार द्विवेदी का सोमवार को मानगो बाजार से चोरों ने मोबाइल पार कर दिया था। आनंद कुमार द्विवेदी घर पहुंचे तो देखा कि उनका मोबाइल चोरी हो गया है। दूसरी तरफ भाजपा नेता विकास सिंह के साथी उलीडीह के रहने वाले तरुण रावत ने विकास सिंह को फोन कर बताया कि उलीडीह फुटबॉल मैदान के पास एक मोबाइल बरामद हुआ है। वह वहां से गुजर रहे थे तो तीन युवक आपस में बात कर रहे थे कि यह मोबाइल कौन लेगा। उनको देखकर युवक मोबाइल छोड़कर भाग निकले। युवकों ने इसमें से सिम निकाल लिया था। तरुण ने जब देखा तो उसमें एक आधार कार्ड मिला, जिसमें आनंद कुमार द्विवेदी का पता चाणक्यपुरी लिखा हुआ था। उन्होंने विकास सिंह को मामले की जानकारी दी। इसके बाद विकास सिंह ने आधार कार्ड के आधार पर आनंद द्विवेदी का पता लगाया और उनसे संपर्क किया। इसके बाद वह उनके घर गए और उनको मोबाइल फोन सौंप दिया। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि आनंद मामले की जानकारी देने थाना जा ही रहे थे कि उनका मोबाइल मिल गया। मोबाइल मिलने पर परिवार के लोग काफी खुश हैं और भाजपा नेता विकास सिंह को धन्यवाद दिया। विकास सिंह के साथ इस मौके पर राणा प्रताप सिंह, प्रभात कुमार सिंह, राम सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे।

You may also like
Jamshedpur: मानगो के बालीगुमा गायत्री होम्स का किशोर आठ दिन से लापता, नहीं मिला कोई सुराग+ वीडियो
Jamshedpur : मानगो में शंकोसाई साई रोड नंबर एक भीकू पथ के पास बिजली के पोल में आया करंट, दो बच्चे झुलसे+ वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!