न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के पारडीह काली मंदिर के पास आशियाना में 2 फ्लैट में चोरी हुई है। चोर सबसे पहले अमित कुमार के फ्लैट में घुसे। बताते हैं कि चोर किचन की जाली काटकर अंदर घुसे थे। यहां एसी में स्प्रे कर दिया। इसके बाद पूरा परिवार सोता रहा और चोरों ने अलमारी से ₹3 हजार नकद और लगभग ₹3 लाख कीमत का सोने का जेवर ले उड़े। आशियाना में ही मनोज कुमार पाठक के घर पर भी चोरी हुई है। चोरों ने मनोज कुमार पाठक के घर से ₹7000 नकद पार किए हैं। घटना के बाद चांडिल थाना पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि इन दिनों मानगो इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। कुछ दिनों पहले ही उलीडीह में चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया था।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, Thieves looted cash and jewelry in two flats in Ashiana near Pardih Kali Temple in Mango, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, नकदी और जेवरात ले उड़े चोर, मानगो के पारडीह काली मंदिर के पास आशियाना मैं दो फ्लैट में चोरी