न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के गांधी मैदान में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले सोमाय बास्के ने गुरुवार की सुबह बैटरी चोरी कर रहे हैं एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। सोमाय बास्के सुबह 6:00 बजे ड्यूटी करने पहुंचे तो देखा कि कचरा फेंकने वाली गाड़ी खड़ी है और एक युवक उसकी बैटरी खोल रहा है। सोमाय ने जाकर पूछा तो युवक घबरा गया। सोमाय ने जब पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। सिक्योरिटी गार्ड सोमाय ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बैटरी चोरी कर रहे युवक को पकड़कर थाने ले गई। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि बैटरी चोरी कर रहा युवक आजाद बस्ती का रहने वाला है। सिक्योरिटी गार्ड सोमाय ने बताया कि वह मूल रूप से मुसाबनी के रहने वाले हैं। पुलिस ने चोरी की बैटरी बरामद कर ली है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Thief of battery caught by security guard in Gandhi maidan Jamshesdpur Jharkhand, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर: गांधी मैदान के सिक्योरिटी गार्ड ने बैटरी की चोरी कर रहे युवक को दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस के किया हवाले