जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर 26 जनवरी को शहर में नो एंट्री रहेगी। नो एंट्री के दौरान शहर में भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। इस संबंध में मंगलवार को डीसी मंजूनाथ भजन्त्री, एसएसपी किशोर कौशल और डीएसपी ट्रैफिक के संयुक्त हस्ताक्षर का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार 26 जनवरी को सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 तक शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे। लेकिन यात्री बसों को इससे छूट दी गई है। यात्री बसें नो एंट्री के दौरान भी शहर में आवागमन कर सकेंगी।