Home > India > Himachal Pradesh: लाहौल में लाहौल-मनाली रोड पर लगा था जाम, ड्राइवर ने नदी में उतारी थार जीप+ वीडियो

Himachal Pradesh: लाहौल में लाहौल-मनाली रोड पर लगा था जाम, ड्राइवर ने नदी में उतारी थार जीप+ वीडियो

न्यूज़ बी: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में एक ड्राइवर ने अपनी थार जीप नदी में उतार दी और नदी थार जीप के सहारे पार कर ली। हुआ यह कि लाहौल मनाली रोड पर जाम लगा था। इस पर ड्राइवर ने थार जीप नदी में उतारी और नदी को पार कर लिया। इस मामले में ड्राइवर पर कार्रवाई भी हुई है। लाहौल स्पीति जिले के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि नदी में चलने का वीडियो वायरल होने पर इसकी जांच कराई और मामला सही पाए जाने पर उस थार जीप का पता लगाया जो नदी में उतरी थी। इसके ड्राइवर पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना काटा गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि भविष्य में कोई ऐसा न कर सके। इसके अलावा जिस स्थान से यह थार जीप नदी में उतरी थी। वहां पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है।

You may also like
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना
बिष्टुपुर में रंगदारी नहीं देने पर कार शोरूम पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जुगसलाई में फिलस्तीनी झंडा लहराने वाले नाबालिग को कोर्ट ने नहीं भेजा जेल, दी जमानत
यामाहा शोरूम के मालिक ने कर्मी को बेरहमी से पीटा, फट गया कान का पर्दा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई+ वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!