Home > Crime > MGM थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में मिले विकास नायक के शव पर हैं चोट के निशान, क्रिकेट खिलाड़ी था विकास

MGM थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में मिले विकास नायक के शव पर हैं चोट के निशान, क्रिकेट खिलाड़ी था विकास

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में मंगलवार को विकास उर्फ बाबू नायक की लाश मिली है। वह एक अच्छा क्रिकेटर था। आसपास के क्रिकेट खिलाड़ी उसे अपनी टीम के साथ खिलाने के लिए ₹1000 तक देते थे। 3 महीने पहले उसको पैरालिसिस का अटैक हुआ था। इससे उसका हाथ टेढ़ा हो गया था। इसके चलते उसने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। 3 महीने से वह क्रिकेट नहीं खेल रहा था। विकास उर्फ बाबू नायक सिविल का काम करते थे। लेकिन, इधर बीच 3 महीने से वह बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। उन्हें स्किन की बीमारी थी। बताते हैं कि सुबह वह शौच के लिए घर से निकले थे। इसके बाद घर वापस नहीं लौटे तो उनके भाई शिवा नायक ने विकास नायक के दोस्त दीपक मिश्रा को फोन किया और पूछा कि क्या विकास नायक क्रिकेट खेलने तो नहीं गए थे। इस पर दीपक मिश्रा ने शिवा नायक को बताया कि उनके भाई विकास नायक उनके साथ खेलने नहीं गए थे। बाद में सभी ने मिलकर विकास नायक की तलाश शुरू कर दी। विकास नायक का शव एक तालाब के किनारे मिला है। शव पर माथे और कंधे पर चोट के निशान हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एमजीएम थाना प्रभारी राजू का कहना है कि विकास नायक को कई तरह की बीमारी थी। उसे ब्लड प्रेशर की भी बीमारी थी। हो सकता है किसी बीमारी के चलते उसने दम तोड़ दिया हो। उसके दोस्त दीपक मिश्रा का कहना है कि विकास नायक से किसी की दुश्मनी नहीं थी। अब यह पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा कि विकास नायक के साथ क्या हुआ और उनकी मौत कैसे हुई।
इसे भी पढ़ें- कदमा में एक सिक्योरिटी गार्ड ने प्रेमिका के धोखा देने पर काट ली हाथ की नस, प्रेमिका ने गुलाब लेने से किया था मना

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!