न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के हेल्थमेट अस्पताल के बाहर संचालक डॉ आरके अग्रवाल के साले की पत्नी रचना देबुका ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। रचना ने बताया कि डॉ आरके अग्रवाल के साले बारीपदा के रहने वाले मनोज कुमार अग्रवाल के साथ उसकी शादी साल 2006 में डॉ आरके अग्रवाल ने ही करवाई थी। डॉ आरके अग्रवाल ने रचना के पिता को धमकी दी थी कि अगर अपनी बेटी की शादी उसके साले से नहीं की तो अंजाम बुरा होगा। शादी के बाद एक बेटा और एक बेटी हुई। रचना ने बताया कि शादी के बाद से ही आरके अग्रवाल और मनोज अग्रवाल दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। वह रुपए मांगते थे। कभी एक लाख रुपए तो कभी 50 हजार रुपए मायके से मंगवाते थे। रचना ने बताया कि पति मनोज और आरके अग्रवाल ने छोटे-छोटे सामान और रुपयों की मांग की आर के अग्रवाल की पत्नी ने शादी में मिला सारा सामान रख लिया। लगातार, दहेज की मांग होने पर रचना के मायके वाले परेशान हो गए और रुपए देना बंद कर दिया। तो रचना पर उसके ससुराल में अत्याचार होने लगा। साल 2020 में रचना को घर से मारपीट कर भगा दिया गया। इसके बाद साल 2020 में रचना ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ कोर्ट में केस किया। रचना का कहना है कि उसे मेंटेनेंस चाहिए। लेकिन यह लोग मेंटेनेंस देने के लिए तैयार नहीं हैं। जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा। वह धरने पर बैठी रहेगी। डॉ आरके अग्रवाल का कहना है कि मनोज ने रचना के साथ क्या किया यह नहीं मालूम। लेकिन उन पर जो आरोप लगा है। वह गलत है।
created a ruckus in Sakshi's Healthmate Nursing Home regarding dowry harassment., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the operator of the nursing home, The wife of the brother-in-law of RK Aggarwal, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला, साकची के हेल्थमेट अस्पताल के बाहर संचालक के साले की पत्नी ने किया हंगामा