न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : लौह नगरी में रामनवमी पर पूरा शहर राममय हो गया है। हर तरफ भगवा झंडे लहरा रहे हैं। जय श्री राम और जय बजरंगबली के नारों की हर तरफ गूंज है। शहर में कुल 350 अखाड़े हैं। रामनवमी को लेकर सभी अखाड़ों की विशेष तैयारी है। 31 मार्च को शहर भर में छोटे और बड़े अखाड़ों के रामनवमी जुलूस निकलेंगे। इसके लिए कई महीने से तैयारी चल रही है। अखाड़ा ने विशेष रूप से तैयारी की है। किसी अखाड़े में विद्युत साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र है।। तो कहीं महिलाएं अपना जुलूस लेकर निकलेंगी और तलवार के करतब दिखाएंगी। अखाड़े में देश के हर तीर्थ स्थल को भी झांकी में दिखाया जाएगा। जमशेदपुर की शहर की रामनवमी इस साल विशेष होने जा रही है। कोरोना नवमी के जुलूस धूमधाम से नहीं निकल पाते थे। काफी सादगी से रामनवमी आयोजित होती थी। इस साल पूरे धूमधाम से झांकी के साथ रामनवमी के जुलूस निकलेंगे। शहर के सभी चौक चौराहों को भगवा झंडे से पाट दिया गया है। मंदिरों को भी सजाया गया है। डीसी विजया जाधव का कहना है कि झारखंड समेत जमशेदपुर में रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। विधि व्यवस्था चाक-चौबंद है। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि 30 और 31 तारीख को रामनवमी को लेकर शहर में बड़े वाहनों पर रोक है और ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर रहे इसे लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- रामनवमी पर नहीं बजाए जा सकेंगे अश्लील व भड़काऊ गाने, साकची में DC व SSP समेत सभी अधिकारियों ने रामनवमी पर लगाए गए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, saffron flag visible everywhere, The whole iron city became Rammay in Ram Navami, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, रामनवमी में पूरी लौह नगरी हुई राममय, हर तरफ दिख रहा भगवा झंडा