जमशेदपुर: भालकी पंचायत के बागजाता गांव के बुरूडीह टोला में यूसीआईएल ने सीएसआइआर के तहत जल मीनार का निर्माण कराया था। यह जलमिनर काफी दिनों से खराब पड़ी हुई है। इससे लोगों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। उन्हें पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा है। जिला परिषद सदस्य शिवनाथ मांडी और समाजसेवी जयप्रकाश ने इस मामले की शिकायत यूसीआईएल के प्रबंधन से की थी। लेकिन, अब तक इस जल मीनार की मरम्मत नहीं कराई गई है। इस पर शिवनाथ मांडी ने शनिवार को यूसीआईएल प्रबंधन से फिर मामले की शिकायत की है और मांग की है कि इस जल मीनार को जल्द ठीक कराया जाए। ताकि लोगों को पानी मिल सके।
धालभूमगढ़ में मनरेगा में मानव दिवस कम होने पर डीसी ने जताई नाराजगी, दिए बढाने के निर्देश
धालभूमगढ़ में मनरेगा में मानव दिवस की संख्या कम है। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने शनिवार को प्रखंड के अधिकारियों को मानव दिवस बढ़ाने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने मनरेगा की समीक्षा के दौरान पाया था कि धालभूमगढ़ प्रखंड में मानव दिवस का सृजन तुलनात्मक रूप से कम हो रहा है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The water tower built by UCIL in Burudih Tola of Bagjata is bad, Zilla Parishad member complained, जमशेदपुर न्यूज़, जिला परिषद सदस्य ने की शिकायत, बागजाता के बुरूडीह टोलामें यूसीआईएल द्वारा बनाई गई जल मीनार खराब