न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी में चिकन पकौड़ा की दुकान पर रविवार की रात कस्टमर और दुकानदार में मारपीट हो गई। दुकानदार संतोष का कहना है कि उसकी दुकान पर आए कस्टमर आपस में लड़ने लगे और गाली गलौज कर रहे थे। वहां महिला कस्टमर भी खड़ी थी। इस पर संतोष ने कस्टमर को गाली गलौज करने से मना किया तो कस्टमर दुकानदार से भी लड़ गया। दुकानदार संतोष का आरोप है कि कस्टमर ने अपने कड़े से उसके चेहरे पर वार किया। इससे उसके माथे और चेहरे पर घाव हो गया। जबकि कस्टमर नरवा निवासी हरमन का कहना है कि वह अपने भाई रोशन के साथ चिकन पकौड़ा खाने दुकान पर गया था। वहां दुकानदार ने हरमन पर हमला कर दिया। हरमन ने बताया कि उसका भाई सिदगोड़ा निवासी रोशन बच गया। लेकिन हरमन को घेर कर सबने मारा। दुकानदार ने पत्थर से हमला कर दिया। इससे हरमन का सर फट गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। खून से लथपथ दुकानदार संतोष और हरमन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें – सांसद विद्युत वरण महतो से बिष्टुपुर में मिला लायर्स डिफेंस का प्रतिनिधिमंडल, जल्द मिलेगी एंबुलेंस
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the customer also hit the shopkeeper, The shopkeeper along with his colleagues attacked the customer who was eating chicken pakoras in Golmuri and broke his head with a stone, with saffron, एमजीएम में भर्ती, कस्टमर ने भी दुकानदार के सर पर मारा कड़ा, गोलमुरी में चिकन पकौड़ा खा रहे कस्टमर पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ हमला कर पत्थर से फोड़ दिया सर, जमशेदपुर न्यूज़