जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजर हुसैन और अन्य अधिकारियों ने गुड़ाबांदा के अर्जुन बेड़ा आश्रम बालिका उच्च विद्यालय, गुड़ाबांधा के सिंहपुरा अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय, चाकुलिया के अंधारिया में अनुसूचित जनजाति बालक प्राथमिक विद्यालय और ऊपर पावड़ा स्थित अनुसूचित जनजाति बालक उच्च विद्यालय में भोजन की जांच के लिए नमूना लिया। यह नमूना मंगलवार को लिया गया। इस दौरान बेसन, सूजी, धनिया पाउडर, नमक, चना, मसूर दाल, बादाम, चावल, चूड़ा, हल्दी पाउडर, मटर, चीनी, बीकानेरी पापड़, मूंग दाल, मिक्स मसाला आदि का नमूना लिया गया है। आवासीय विद्यालयों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं। इनको गुणवत्ता की जांच के लिए रांची के नामकुम स्थित राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें – कपाली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले मानगो के आजाद नगर से एक व इस्लाम नगर से एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 4 मोबाइल ज़ब्त
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The quality of food was checked in various 89 schools of the district including Ashram Girls High School Arjun Beda, आश्रम बालिका उच्च विद्यालय अर्जुन बेड़ा समेत जिले के विभिन्न 89 विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता की हुई जांच, जमशेदपुर न्यूज़