न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: झारखंड में सुधा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की रांची इकाई ने दूध की कीमत में इजाफे की घोषणा शुक्रवार को कर दी है। शनिवार से झारखंड में 1 लीटर सुधा का दूध ₹56 में मिलेगा।
यह भी पढें – फर्जी मेडिकल प्रैक्टिस करने वालों पर शिकंजा, सीबीआई का देश के 14 राज्यों के 91 ठिकानों पर एक साथ छापा
वहीं, आधा लीटर सुधा का दूध खरीदने वाले ग्राहक को ₹28 देने होंगे। 6 लीटर का सुधा का दूध का कंटेनर ₹330 में ग्राहकों को दिया जाएगा। रिटेलर को 1 लीटर दूध ₹54 में मिलेगा और उसे 1 लीटर दूध बेचने में ₹2 का मुनाफा होगा। जबकि आधा लीटर दूध रिटेलर को ₹27 में और 6 लीटर का कंटेनर रिटेलर को ₹312 में मिलेगा। आधा लीटर दूध बेचने पर रिटेलर को ₹1 मुनाफा और 6 लीटर का कंटेनर बेचने पर ₹18 का मुनाफा होगा।