न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा के शिलापट पर सांसद वितरण महतो और पूर्व विधायक एमपी सिंह का नाम नहीं जोड़ने का मामला सुलझता नजर आ रहा है। भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव और पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल लेकर सोमवार को टाटा स्टील यूटिलिटीज इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआइएसएल) पहुंचे।
यहां उन्होंने टीएसयूआइएसएल के अधिकारी कैप्टन मिश्रा से बात की। भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि धनंजय मिश्रा ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि शुक्रवार तक शिलापट पर सांसद और पूर्व विधायक का नाम डाल दिया जाएगा।
गौरतलब है कि मानगो चौक पर शनिवार को अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। अनावरण के इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद विद्युत वरण महतो को नहीं बुलाया गया था। अनावरण स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने किया था। कार्यक्रम टीएसयूआईएसएल ने आयोजित किया था।