न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के मांगू बाजार में ज्वेलर्स शॉप में ग्राहक बनकर एक बदमाश घुसा और सोने की चेन लेकर फरार हो गया। इस संबंध में दुकानदार माणिक चंद्र डे ने मंगलवार को मानगो थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। ज्वेलर्स शॉप के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। माणिक चंद्र डे ने पुलिस को बताया कि घटना सोमवार की है। सोमवार को एक बदमाश उनकी दुकान में आया और सोने की चेन खरीदने की बात कही। उन्होंने सोने की चेन दिखाई। चेन लेकर वह फोन पर बात करने लगा और बात करते-करते दुकान से बाहर निकल गया। जब तक वह समझ पाते बदमाश चेन छीन कर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।