जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 16 के नजदीक पुलिस के एक जवान रामदेव महतो बदमाशों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे। जवान रामदेव महतो का अंतिम संस्कार मनोहरपुर स्थित उनके गांव में होगा। परिजन परिजन शहीद जवान का शव लेकर मनोहरपुर पहुंच गए हैं। जवान रामदेव महतो को शनिवार की सुबह गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल, सीटी एसपी, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष करण सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। तिरंगे में लिपटा हुआ शहीद जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही टीएमएच से पुलिस लाइन पहुंचा वैसे ही परिजनों ने रोना पीटना शुरू कर दिया। इससे से पूरा इलाका गमगीन हो गया। पुलिस के जवानों ने रामदेव महतो अमर रहे के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस बीच अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। डीआईजी अजय लिंडा ने राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ लपेट कर शहीद के परिजनों को सौंपा और उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव मनोहरपुर रवाना हुए। वहां शनिवार आज ही शहीद जवान का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मानगो की घटना में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों की धर पकड़ जारी है। जल्द ही जो लोग इसमें शामिल हैं वह सलाखों के पीछे होंगे। वहीं शहीद जवान के परिवार को सरकार हर संभव मदद करोगी। डीआईजी और पुलिस मेंस संगठन के अध्यक्ष ने भी इस घटना पर दुख जताया है और शहीद के परिवार को सांत्वना दी है।
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime, Jamshesdpur police, Jamshesdpur: मानगो में शहीद हुए जवान का उनके गांव में होगा अंतिम संस्कार, Mango, Mango crime, News Bee news, the family reached Manoharpur with the dead body from Golmuri police line., The last rites of the soldier martyred in Mango will be held in his village, गोलमुरी पुलिस लाइन से शव लेकर मनोहरपुर पहुंचे परिजन, जमशेदपुर न्यूज़