न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के चेपापुल राज महल अपार्टमेंट के रहने वाले परिवार को मकान मालिक आमिर ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में सफदर करीम अपने परिवार के साथ सोमवार एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी से मामले की शिकायत की है। उनका कहना है कि वह आमिर के फ्लैट में किराए पर रहते हैं। एग्रीमेंट के मुताबिक 4 महीने का समय बचा हुआ है। इसके बावजूद मकान मालिक झूठा आरोप लगा रहा है कि 3 साल से उसे किराया नहीं मिला और सफदर करीम फ्लैट पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। सफदर करीम ने मांग की है कि मामले की जांच के बाद आरोपी मकान मालिक पर कार्रवाई की जाए।
इसे भी पढ़ें – मानगो में आलू की दुकान में लूट के मामले में फरार आरोपी अफसर के कपाली स्थित घर पर चिपकाया गया इश्तिहार
complained to the SSP, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The landlord threatened to kill the family living in Mango's Chepapul Rajmahal apartment, एमजीएम में भर्ती, एसएसपी से शिकायत, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो के चेपापुल राजमहल अपार्टमेंट के रहने वाले परिवार को मकान मालिक ने दी जान से मारने की धमकी
Pingback : डीसी विजया जाधव ने गुड़ाबांदा समेत सभी बीडीओ के साथ की बैठक, भ्रामक खबरों पर लगाई जाएगी लगाम – News B