जमशेदपुर : विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंची। जमशेदपुर में बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए समिति के सभापति पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि विधानसभा में जो प्रश्न उठाए जाते हैं और विधानसभा में उनका उत्तर नहीं आ पाता।
ऐसे प्रश्न विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के पास आ जाते हैं। ऐसे ही प्रश्न अनागत की समीक्षा की गई और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इनका जवाब मांगा गया है। इस समिति में पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के अलावा सदस्यों में मथुरा प्रसाद महतो, मनीष जायसवाल, दिनेश विलियम मरांडी और समीर कुमार मोहंती शामिल हैं।