इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : मंझनपुर कोतवाली के नया नगर में पुलिस ने शनिवार को चार घरों में कुर्की की कार्रवाई संपन्न की। पुलिस ने मोहम्मद जावेद उर्फ राजू पुत्र नवाब, शकील पुत्र शमीम अहमद, नईम उर्फ मामा पुत्र शाहीन और सनाउल्लाह पुत्र भुल्लन के घरों की कुर्की की है। पुलिस इनके घरों को सील कर दिया। गौरतलब है कि इन चारों अभियुक्तों के खिलाफ गोवंश की तस्करी करने के आरोप में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। इसी को लेकर शनिवार को मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की गई।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, police sealed the house In Naya Nagar of Manjhanpur Kotwali, The houses of four accused of smuggling cattle in Manjhanpur were attached, the police completed the action of attachment in four houses on Saturday. Police Mohammad Javed, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पुलिस ने मकान किया सील, मंझनपुर में नया नगर में गोवंश की तस्करी के चार आरोपियों के घर हुई कुर्की