न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची से डनलप जा रहा तेज रफ्तार ऑटो बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ईस्ट प्लांट के बस्ती के पास पलट गया। बताते हैं कि ड्राइवर नशे में था और वह आटो को कंट्रोल नहीं कर पा रहा था। आटो तेज रफ्तार से भगा रहा था। यात्रियों ने ड्राइवर को आटो धीरे चलाने को कहा। लेकिन, वह नहीं माना। आखिरकार आटो ईस्ट प्लांट बस्सी के पास पलट गई।आटो में 6 लोग सवार थे। इसमें से डनलप जा रही गीता करुवा, उसकी बेटी कृष्णा करुवा और एक महिला पुतुल करुवा घायल हो गई हैं। आसपास मौजूद लोगों ने इन तीनों को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। महिलाओं का कहना है कि वह नहीं समझ पाईं कि ड्राइवर नशे में है।
इसे भी पढ़ें – कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के टिनी ट्वाय प्ले स्कूल में 3 साल के बच्चे के साथ मारपीट, कदमा थाना पहुंचा मामला
Pingback : बावनगोड़ा चौक के युवक की हत्या करने के इरादे से पिस्टल लेकर घूम रहे दो आरोपी नेशनल हाईवे से गिरफ्