Home > Jamshedpur > साकची के मस्जिद ए रहमान के पेश इमाम के मेहमानों को रामगढ़ में रात को बस से उतारा, एसएसपी से होगी शिकायत + वीडियो

साकची के मस्जिद ए रहमान के पेश इमाम के मेहमानों को रामगढ़ में रात को बस से उतारा, एसएसपी से होगी शिकायत + वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के मस्जिद ए रहमान के पेश इमाम मुफ्ती निषात के मेहमानों को महारानी बस के कंडक्टर ने आधी रात को रामगढ़ में बस से उतार दिया। इससे मेहमानों को काफी परेशानी हुई। मेहमानों ने इसकी शिकायत मुफ्ती निषात से की। इसके बाद मुफ्ती निशात ने रात में परेशान होकर किसी तरह कार बुक की और फिर अपने मेहमानों को बिहार भिजवाया। मुफ्ती निशात बुधवार को मानगो बस स्टैंड स्थित महारानी बस के काउंटर पर पहुंचे और मामले की शिकायत महारानी बस के मालिक और मैनेजर से की। मुफ्ती निशात का कहना है कि महारानी बस की सेवा पूरी तरह खराब हो चुकी है। इनके कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह मामले की शिकायत एसएसपी से करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि महारानी बस सेवा का बायकाट किया जाए। मुफ्ती निशात ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने महारानी बस से तीन स्लीपर सीट बुक कराई थीं।

इन तीन स्लीपर पर 3 बड़े और दो छोटे लोग सवार थे। यह लोग यहां से बस में बैठ गए। रामगढ़ जब बस पहुंची तो मंगलवार को आधी रात को कंडक्टर आया और उसने कहा कि आपके सीट पर ज्यादा लोग हैं। उसे बताया गया कि नहीं दो छोटे बच्चे हैं। इस पर कंडक्टर ने कहा कि एक व्यक्ति का अतिरिक्त किराया देना होगा। इसी को लेकर कंडक्टर ने बस में सफर कर रहे लोगों से बदतमीजी भी की और उनको धमकी देते हुए बस से नीचे उतार दिया।
इसे भी पढ़ें- साकची के कांट्रैक्टर एरिया टाटा स्टील की पार्किंग पर गिरा पेड़ दर्जनों बाइकें क्षतिग्रस्त

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!