न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के रोड नंबर 13 बी में हुए जाहिद हत्याकांड के नामजद अभियुक्त जकी अजमल सोनू के परिवार के लोग शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। एसएसपी ऑफिस में जकी अजमल सोनू की पत्नी आमना खातून सिटी एसपी से मिलीं और बताया कि उनके पति को इस मामले में निर्दोष फंसाया गया है। उनके पति निर्दोष हैं। उन्होंने बताया कि जकी अजमल सोनू बीमार हैं। इन का इलाज कोलकाता और हैदराबाद में चल रहा है। जकी अजमल सोनू हाई शुगर, पेनक्रियाज, लीवर और गैस की बीमारी से साल 2020 से ग्रसित हैं। उनका इलाज अभी कोलकाता में अपोलो और हैदराबाद में डॉक्टर रेड्डी से चल रहा है। उनकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। वह घर से नहीं निकलते। जब अति आवश्यक काम होता है। तभी वह काम निकलते हैं वह कोई काम करने की स्थिति में नहीं हैं। आमना खातून ने कहा कि मृतक के भाई शहजाद खान ने राजनीतिक दबाव के चलते उनका नाम दिया है। उनके पति का नाम हत्याकांड में शहजादा खान ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया है। इसी तरह मोहम्मद जाहिद आलम की पत्नी भी सिटी एसपी से मिलीं और बताया कि उनके पति को इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। इसके पहले मामले के नामजद आरोपी गौहर अंसारी की पत्नी भी एसएसपी से मिली थीं और बताया था कि 25 अक्टूबर को गौहर अंसारी रांची गए हुए थे। अब तक वापस नहीं लौटे हैं। 26 अक्टूबर को पता चला कि जाहिद हत्याकांड में उनके पति का नाम है। गौहर अंसारी की पत्नी ने कहा कि उनके पति का अपना कारोबार है। सभी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर अपने-अपने पतियों को क्लीन चिट देने और इस मामले से नाम हटाने की मांग की है। मानगो थाना पुलिस पर दबाव बढ़ गया है कि अगर यह लोग हत्यारोपी नहीं है तो आखिर हत्यारोपी कौन है। जाहिद की हत्या किसने की। पुलिस ने इस मामले में वसीम उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वसीम उर्फ छोटे से पुलिस ने पूछताछ भी की होगी। वसीम उर्फ छोटे ने पुलिस को बताया होगा कि अगर हत्याकांड में वह शामिल था तो किसके कहने पर हत्या की। हत्या में कौन-कौन लोग शामिल थे और इस तरह अब पुलिस को जल्द ही सभी हत्या रोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना होगा।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, reached the SSP office, said they were falsely implicated, the accused named in Mango's Zahid murder case, The family members of JMM leader Zaki Ajmal, जमशेदपुर न्यूज़, बोले झूठा फंसाया गया, मानगो के जाहिद हत्याकांड में नामजद आरोपी झामुमो नेता जकी अजमल के परिवार के लोग पहुंचे एसएसपी ऑफिस