जमशेदपुर : एमजीएम हॉस्पिटल से रांची रिम्स ले जाने के लिए 108 नंबर एंबुलेंस का ड्राइवर ₹3000 रिश्वत मांग रहा था। इस पर मरीज आदित्यपुर निवासी बैजनाथ प्रसाद के परिजनों ने मामले की शिकायत भाजपा नेता से की। भाजपा नेता एमजीएम अस्पताल पहुंचे और मामले की शिकायत अस्पताल अधीक्षक से की। इसके बाद 108 नंबर एंबुलेंस का ड्राइवर मरीज को रांची रिम्स ले जाने को तैयार हुआ। मरीज के परिजनों का कहना है कि 108 नंबर एंबुलेंस सेवा निशुल्क है। इसके बावजूद उनसे पैसे मांगे जा रहे थे। भाजपा नेता का आरोप है कि एमजीएम अस्पताल में बड़े पैमाने पर दलाली चल रही है। मरीज परेशान हैं।
complaint to the Superintendent, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, The driver of 108 number ambulance was demanding ₹ 3000 from MGM Hospital to take Ranchi Rims, अधीक्षक से शिकायत, एमजीएम अस्पताल से रांची रिम्स ले जाने के लिए 108 नंबर एंबुलेंस का ड्राइवर मांग रहा था ₹3000