बांगुड़दा गांव की रहने वाली सुमित्रा दास का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा था। लेकिन, उनकी हालत बिगड़ गई थी। टांके से पानी गिरना शुरू हो गया था। डॉक्टर सुन नहीं रहे थे। इसकी शिकायत लोगों ने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान से की। इसके बाद मौलाना अंसार खान बुधवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक से कहकर सुमित्रा दास का बेहतर इलाज कराया गया। सुमित्रा दास को ऑपरेशन थिएटर ले जाकर प्लास्टर कटा गया और टांके भी हटाए गए। इसके बाद मरीज ने राहत की सांस ली। इसी तरह कपाली की रहने वाली गुड़िया खातून को गाल ब्लैडर में स्टोन था। एमजीएम अस्पताल में उनका ऑपरेशन नहीं किया जा रहा था। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के प्रतिनिधि राज बहादुर से बात की। इसके बाद कागज में जो गलतियां थीं। ठीक की गई। गुड़िया खातून को एमजीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया।
"The condition of a woman resident of Bangurda village had become serious in MGM hospital, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, the doctors were not listening, the बांगुड़दा गांव की रहने वाली महिला की एमजीएम अस्पताल में हालत हो गई थी गंभीर, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़