जमशेदपुर: लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने पुराना कोर्ट परिसर में शनिवार को मीटिंग की। इस मीटिंग में अधिवक्ताओं ने जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की। इसके अलावा, सरायकेला बार एसोसिएशन के चुनाव पर भी चर्चा हुई। जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया शुरू है। 10 मई को मतदान होगा।
ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ता इस चुनाव में मतदान करें। इस पर ज़ोर दिया गया कि अधिवक्ताओं ने पुराना कोर्ट परिसर स्थित चंद्र मौलेश्वर कचहरी बाबा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और भजन सुना। प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मीटिंग के मुख्य अतिथि राज्य बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रशीदी थे। इसके अलावा, मीटिंग में अधिवक्ता कुमार रंजन, चांडिल बार एसोसिएशन के सदस्य कमलेश कुमार सिंह, राजकुमार, मोहम्मद नावेद, सरायकेला बार एसोसिएशन के राजकुमार साहू, दिलीप कुमार महतो, परपति भगत, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार मिश्रा, अजय कुमार झा, सुशील कुमार शर्मा, आशीष कुमार दत्ता, विद्युत नंदी, रणजीत राम, केशव सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सुभाष सिंह, राजन कुमार, विनोद कुमार, वेद प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।