जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के आशियाना के सामने क्लासिक मोटर के गोदाम में 28 अक्टूबर को चोरी हो गई थी। यहां से कॉपर का तार चोरी कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले बर्मा माइंस थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर ईस्ट प्लांट बस्ती के रहने वाले वेंकट राव को गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक किशोर भी पकड़ा गया है। इन्हीं दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से अल्मुनियम के तार का टुकड़ा, तांबे के तार के टुकड़े, तांबे का 9 फीट लंबा तार, प्लास्टिक तार का 13 पीस कवर आदि बरामद किया गया है। रविवार को आरोपी के वेंकट राव को जेल भेज दिया गया है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, The accused of stealing copper wire from Classic Motor warehouse in front of Ashiana in Mango was arrested by the police from Burmamines and sent to jail., जमशेदपुर न्यूज़, मानगो में आशियाना के सामने क्लासिक मोटर के गोदाम से कॉपर का तार चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने बर्मामाइंस से गिरफ्तार कर भेजा जेल