जमशेदपुर : टेल्को थाना पुलिस ने हुडको मोड़ के पास चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों सूरज सिंह उर्फ पाजी, रविंद्र सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ अमन को गिरफ्तार किया है। नरेंद्र सिंह मुसाबनी, सूरज सिंह उर्फ पाजी गोलमुरी के बजरंग नगर और हरप्रीत सिंह गोलमुरी के बिरसानगर का रहने वाला है। इनकी स्कूटी से 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इन तीनों ने पूछताछ में बताया कि 30 जुलाई को टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 क्रॉस रोड नंबर 4 में एक घर में चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था। चोरी की इस घटना में करिया पुष्टि उर्फ राहुल भी शामिल था। पुलिस ने गोलमुरी के नींबू लाल बागान के रहने वाले करिया पुष्टि को भी गिरफ्तार किया। बुधवार को चारों आरोपियों को गोलमुरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से स्कूटी और गांजा के अलावा चार मोबाइल, चांदी का 3 चम्मच, दो हेडफोन, एक घड़ी, नेपाल राष्ट्र बैंक का 5 रुपए का एक नोट, काला व पीला रंग का स्क्रुड्राइवर, 11200 रुपए नकद, सोने की अंगूठी, एक जोड़ा चांदी का पायल समेत अन्य जेवरात, लैपटॉप, हीरो होंडा मोटरसाइकिल, ट्राली बैग, पायल, बिछिया, बाली आदि बरामद किया है। सिदगोड़ा थाने में सूरज सिंह और करिया पुष्टि के खिलाफ थाने में चोरी का मामला दर्ज है।
इसे भी पढ़ें – भाजपा का दोबारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रघुवर दास पहुंचे जमशेदपुर मानगो और साकची में हुआ भव्य स्वागत
Pingback : बारीडीह के मिथिला कॉलोनी में सीलिंग के बावजूद नक्शा विचलन कर खुलेआम बनाई जा रही 6 मंजिला इमारत, JNAC
Pingback : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एम रोड स्थित फ्लैट में लापरवाही के चलते गैस सिलेंडर फटने से 3 लोग जख्मी,