जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग बस्ती की रहने वाली एक किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अभी तक यह नहीं पता लगा पाई है कि किशोरी ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस का कहना है कि वह मंगलवार को परिजनों से पूछताछ कर रही है। परिजनों ने बताया की किशोरी बसंती टुडू ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसी के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे खास महल ले जाकर सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया। यहां से डॉक्टरों ने उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन जब तक उसे एमजीएम अस्पताल लेकर आते, तब तक उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया की किशोरी के पिता का कई साल पहले निधन हो गया था। उसकी मां मजदूरी कर घर चलाती है। सोमवार को मां कम पर चली गई थी। बसंती घर में अकेली थी। तभी उसने कोई जहरीली चीज खा ली।
jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: बिरसानगर में किशोरी ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या, Jharkhand, Jharkhand News, police trying to find out the reason, Teenager commits suicide by consuming poison in Birsanagar, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, वजह जानने में जुटी पुलिस