जमशेदपुर : मानगो में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की तरफ से शिक्षक दिवस को लेकर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को यह अवयोजन मानगो के डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल्हान के पूर्व डीआईजी भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह थे। कोल्हान यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर गंगाधर पांडा और कोल्हन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमके खान मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शिक्षक की भूमिका का नाट्य मंचन हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि शिक्षकों के कारण ही चांद और सूरज आज भारत की मुट्ठी में हैं। कार्यक्रम में आए शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रफत आला, अलका रानी, उत्तम कुमार, पंकज कुमार ,उमा महतो आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें –बागबेड़ा थाना पुलिस ने बिष्टुपुर से चोरी मोटरसाइकिल की बरामद, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल