न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के बासिला गांव से मुर्गा लेने आ रहे बाइक सवारों को शनिवार को एक तेज रफ्तार टाटा सुमो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद टाटा सुमो पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक सवार घायलों राजेश भगत और शरद भगत को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से राजेश भगत को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने राजेश को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका इलाज चल रहा है।
बाइक पर पीछे बैठा था राजेश भगत
राजेश भगत गाड़ी पर पीछे बैठा हुआ था। इसलिए उसके सर और हाथ में काफी चोट आई है। जबकि शरद भगत को मामूली चोट आई थी। उसे पोटका के अस्पताल में मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी गई।