जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में टाटा स्टील का संवाद कार्यक्रम धूमधाम से बुधवार की देर रात शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया। उन्होंने अपनी पत्नी रुचि नरेंद्रन के साथ नृत्य भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत में धरती आबा बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि भी दी गई और 251 नगाड़ों की थाप से गोपाल मैदान गूंज उठा। इस कार्यक्रम में आदिवासियों के 100 जनजातीय समूह 20 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से आए हैं। इसके अलावा, 110 कारीगरों के स्टॉल भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए हैं। इस साल संवाद की थीम ‘मेरे साथ चलो’ है। संवाद कार्यक्रम में 170 आदिवासी चिकित्सक भी अपनी सफलता की कहानियों के साथ कार्यक्रम में मौजूद हैं। गौरतलब है कि टाटा स्टील आदिवासी लोकगीत, कला, नृत्य आदि को प्रदर्शित करने के लिए हर साल संवाद कार्यक्रम आयोजित करता है। संवाद कार्यक्रम 19 नवंबर तक चलेगा।
Bishtupur, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, MD TV Narendran attended the inauguration ceremony, News Bee news, Tata Steel's Samvad program started with much fanfare at Gopal Maidan, उद्घाटन समारोह में शामिल हुए एमडी टीवी नरेंद्रन, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में विशाल प्रशासनिक समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शान से फहराया तिरंगा