जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर में 5 नवंबर को रन अ थान का आयोजन करेगी। शुक्रवार को बिष्टुपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक एक्सपो लगाया गया। इसका उद्घाटन टाटा स्टील की अधिकारी पूनम चौधरी ने फीता काटकर किया। इस एक्सपो में विभिन्न प्रकार के ब्रांड के स्टाल लगाए गए हैं। यहां कई प्रोटीन भी मिल रही है, जिसका यूज प्रोफेशनल रनर करते हैं। पूनम चौधरी ने बताया कि यह एक्सपो दो दिन तक चलेगा। 5 नवंबर को होने वाले रन अ थान की तैयारी चल रही है। एक्सपो में रन अ थान के लिए धावकों को चेस्ट नंबर भी दिए जा रहे हैं। इस रन अ थन में 10 किलोमीटर, 7 किलोमीटर 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की दौड़ होगी। इसके लिए देश के कई नामी धावकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
Bistupur., Expo organized in JRD Sports Complex, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Run a thon Jamshesdpur, Tata Steel is organizing Run A Than in Jamshedpur on 5th November, Tata Steel News, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, टाटा स्टील जमशेदपुर में 5 नवंबर को आयोजित कर रही है रन अ थान, बिष्टुपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में लगा एक्सपो