जमशेदपुर: टाटा स्टील ने शहर को एक और सिटी फारेस्ट (वन क्षेत्र) का तोहफा दिया है। शनिवार को टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी मैं इसका उद्घाटन किया। सिटी फॉरेस्ट उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि अब अर्बन फॉरेस्ट्री और सिटी फॉरेस्ट्री का कॉन्सेप्ट आया है। इसी के तहत लौह नगरी के बीचो बीच में इस फॉरेस्ट का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में बदलाव हो रहा है। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए टाटा स्टील शहर में वन क्षेत्र तैयार कर रही है। ताकि ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जाए और पर्यावरण से कार्बन डाइऑक्साइड काम की जा सके। इसके पहले, कदमा में ही टाटा स्टील ने बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया था। टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने बताया कि बायोडायवर्सिटी पार्क और सिटी फॉरेस्ट में फर्क है। बायोडायवर्सिटी पार्क में ऐसे पौधे भी लगाए गए हैं जो छात्र-छात्राओं के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। यहां विद्यार्थियों को लाकर इन पौधों को दिखाया जा सकेगा। इनमें कुछ औषधीय पौधे हैं। लेकिन, आज जो सिटी फॉरेस्ट का उद्घाटन किया गया है। इसका सिर्फ एक मकसद है ऑक्सीजन की मात्रा को वातावरण में बढ़ाना।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में ढलान है और जो पानी इधर बह कर आएगा उसका प्रयोग किया जाएगा। कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि इस सिटी फॉरेस्ट में मच्छर ना रहें। इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। मच्छरों का लार्वा खाने वाली मछली को भी यहां पाला जाएगा।