Jamshedpur : (Jamshedpur Tata Motors) टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को टाटा मोटर्स (Jamshedpur Tata Motors) के इंजिन डिवीजन में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के साथ-साथ महामंत्री आरके सिंह, एच एस सैनी और बीके शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर यूनियन के अन्य पदाधिकारी, कमेटी के सदस्य और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें – Tata Motors : टेल्को वर्कर्स यूनियन के मामले में टाटा मोटर्स को हाईकोर्ट में लगा झटका
Tata Motors : मजदूर हितैषी हैं अध्यक्ष

Jamshedpur Tata Motors : अध्यक्ष का स्वागत करते लोग
कार्यक्रम में महामंत्री आरके सिंह ने अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद को मजदूर हितैषी बताते हुए उन्हें अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक योग्य करार दिया। उन्होंने कहा कि शशि भूषण खुद मजदूर वर्ग से आए हैं और उन्हें मजदूरों की समस्याओं की गहरी समझ है। उन्होंने यूनियन की भावी योजनाओं का जिक्र करते हुए सेफ्टी, क्वालिटी और उत्पादकता को प्राथमिकता देने की अपील की।
अपने संबोधन में यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत इंजिन डिवीजन से की थी। उन्हें अध्यक्ष पद के योग्य समझे जाने पर उन्होंने सभी यूनियन सदस्यों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांत ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उत्तम गुहा द्वारा प्रस्तुत किया गया।