जमशेदपुर : लौह नगरी में छठ के दौरान चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने एक प्लान तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने टाइगर मोबाइल के जवानों की एक टीम तैयार की है। यह जवान छठ पूजा के दौरान रिहायशी इलाके में लगातार गश्त करेंगे और जो भी संदिग्ध व्यक्ति दिखेगा, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे। ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके। एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार की रात सीसीआर में टाइगर मोबाइल के जवानों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा, एसएसपी ने साकची बाजार में पैदल गश्त भी किया और हालात का जायजा लिया। एसएसपी ने कहा कि अक्सर इलाके के लोग अपने घरों को ताला लगाकर छठ पूजा करने चले जाते हैं और चोर इस मौके का फायदा उठाते हैं। इसीलिए टाइगर मोबाइल के जवानों को गश्त के लिए तैयार किया गया है। पिछले साल जमशेदपुर में छठ पूजा के दौरान कई घरों में चोरी हुई थी।
jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: लौहनगरी में छठ के दौरान टाइगर मोबाइल के जवान रिहायशी इलाके में करेंगे गश्त, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Tango Mobile soldiers will patrol residential areas during Chhath in Iron City, there will be no theft, जमशेदपुर न्यूज़, नहीं होगी चोरी