विधानसभा से भाजपा के 18 विधायकों के निलंबित होने के बाद बैक फुट पर रहे विपक्षी विधायक, जानें विधानसभा में फिर क्या हुआ
मार्शलों ने इन विधायकों को टांग कर बाहर किया था। विधायकों को लान में बैठाया गया था। बाद में देर रात इन्हें लान से भी हटाकर पोर्टिको में ले जाया गया
विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे विधायकों को मार्शलों ने टांग कर किया बाहर, लगाया ताला
आधी रात के करीब मार्शलों ने भाजपा के विधायकों को टांग कर विधानसभा के बाहर किया। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को मार्शल उठाकर विधानसभा से बाहर लाए।