Home > Lifestyle > Jharkhand ADJ : बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी नहीं मिली तो झारखंड की महिला ADJ ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा 

Jharkhand ADJ : बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी नहीं मिली तो झारखंड की महिला ADJ ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा 

Ranchi : (Jharkhand ADJ) झारखंड की एक महिला एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (ADJ) ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने 10 जून से दिसंबर तक की छुट्टी का आवेदन दिया था, लेकिन बिना किसी कारण बताए उसको निरस्त कर दिया गया। (Jharkhand ADJ)

Jharkhand ADJ : 29 मई को होगी सुनवाई

यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस अगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष आया है, जिन्होंने 29 मई को इस मामले की सुनवाई तय की है। याचिका में कहा गया है कि महिला जज का हाल ही में ट्रांसफर भी हुआ है, और इस हालात में बच्चे की देखभाल बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur News : जमशेदपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित, बाउंड्री वॉल भी तोड़ी गई – इलाके में तनाव+ VDO

सुनवाई के दौरान जब पीठ ने पूछा कि छुट्टी का आवेदन रद्द क्यों किया गया, तो याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता ने बताया कि इस फैसले का कोई कारण अब तक नहीं बताया गया है। इस पर पीठ ने मामले को गंभीर मानते हुए शीघ्र सुनवाई के लिए 29 मई की तारीख तय कर दी।

You may also like
Jharkhand Mukti Morcha : झामुमो ने चैनल व अखबारों में पार्टी का पक्ष रखने के लिए बनाया 11 नेताओं का पैनल, जमशेदपुर के मनोज यादव भी शामिल
Jharkhand IAS News : राप्रसे से बने किसी भी IAS को नहीं मिली जिले की कमान
Loksabha Speaker Jamshedpur : भारत बनेगा औद्योगिक महाशक्ति, जमशेदपुर में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला + VDO
Jamshedpur Roll Ball : जमशेदपुर के श्रेयश शेखर का भारतीय रोल बॉल टीम में चयन, झारखंड का नाम करेंगे रोशन 

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!