न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में गिरी को हेल्थ एसोसिएशन की तरफ से आयोजित समर कैंप का शनिवार की रात समापन हुआ। समापन समारोह में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट में सीनियर वर्ग में हर्शराज प्रथम आए। जूनियर वर्ग में नांदीश राज को प्रथम स्थान मिला। फुटबॉल में बॉयज में शुभम को प्रथम स्थान मिला। जबकि गर्ल्स में शिखा गोपाल को पहला स्थान मिला। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी और भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार थे।
इसे भी पढ़ें- जेएनएसी ने साकची व बिष्टुपुर में सचदेवा सैमसंग शोरूम व हीरोहोंडा शोरूम समेत 5 भवनों पर की कार्रवाई
Pingback : सामाजिक संस्था ह्युमनिटी फाउंडेशन और अहमद कन्या विकास संस्थान ने जुगसलाई में आयोजित किया समर कै