Home > Jamshedpur > एसयूसीआईसी ने जल्द नियोजन नीति बनाकर खाली पदों को भरने की मांग को लेकर साकची में डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन+ वीडियो

एसयूसीआईसी ने जल्द नियोजन नीति बनाकर खाली पदों को भरने की मांग को लेकर साकची में डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन+ वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्यूनिस्ट (एसयूसीआईसी) ने जल्द नियोजन नीति बनाकर खाली पदों को भरने की मांग को लेकर साकची में डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान एसयूसीआईसी के पदाधिकारियों ने सभा भी की और सभा के दौरान अपनी बातें रखीं। एसयूसीआईसी के रमेश कुमार ने बताया कि काफी सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। उनको नौकरी नहीं मिल रही है। सरकार जल्द नियोजन नीति बनाए और सभी पद को भरा जाए। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है।

घटना के बारे में बता रहे इस यूसीआईसी के सचिव

होल्डिंग टैक्स में हुई बढ़ोतरी खत्म की जाए। अभी तक होल्डिंग टैक्स 3 गुना बढ़े हुए रेट पर लिए जा रहे हैं। जबकि प्रचार प्रसार कर दिया गया कि होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी खत्म कर दी गई है। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। इसलिए जनता को बेवकूफ बनाने का काम बंद किया जाए और होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी खत्म की जाए। यही नहीं, ग्रामीण इलाकों में अस्पतालों में डॉक्टर नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढें – जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर साकची में हस्ताक्षर अभियान, पीएम को भेजेंगे मांग पत्र

अस्पतालों में डॉक्टरों को बैठाया जाए। ताकि वह मरीजों को देख सकें। जमशेदपुर शहर में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश से दुर्घटनाएं हो रही हैं। दिन में भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाए। जिले में हाथी कॉरिडोर का निर्माण किया जाए। ताकि हाथी अपने रास्ते से निकल जाएं और भटक कर खेतों की बर्बादी ना करें। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए। प्रदर्शन में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया एसयूसीआईसी के कन्हाई बारीक, सुमित राय, धीरेन भगत, समर महतो, चंदना बनर्जी आदि मौजूद थे।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!