जमशेदपुर : छात्रों का संघर्ष रंग लाया है। विश्वविद्यालय में रक्षाबंधन के दिन 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है की परीक्षा की अगली तिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के सूचना परीक्षा नियंत्रक बाद में जारी करेंगे। गौरतलब है कि 31 अगस्त को रक्षाबंधन है। रक्षाबंधन के दिन कोल्हान विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि निर्धारित की थी। छात्रों के विभिन्न समूह और संघों ने इसका विरोध करते हुए कुल सचिव को पत्र लिखा था।
इसे भी पढ़ें – एक्सएलआरआइ और सीएमसी वेल्लोर के बीच हुआ एमओयू, हेल्थकेयर प्रोफेशनल को उपलब्ध करवाया जायेगा वर्ल्ड क्लास पाठ्यक्रम