न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के 10 नंबर बस्ती स्थित हिमकोन पब्लिक स्कूल के सामने बहुत तक कक्षा आठ के छात्र चरनप्रीत पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला किया है। इन युवकों के नाम गुरविंदर, दलविंदर और मनप्रीत हैं। इन लोगों ने लाठी-डंडे और राड से मार कर चरनप्रीत को लहूलुहान कर दिया। चरनप्रीत का सर फट गया है। हाथ में भी चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर चरनप्रीत के पिता घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने चरनप्रीत को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। चरनप्रीत का कहना है हमलावरों ने मंगलवार की शाम उसे फोन कर धमकी दी थी और मारपीट करने को कहा था। इसी के बाद यह हमला हुआ है। चरनप्रीत का कहना है कि वह हमलावरों को पहले से नहीं जानता था। यह सभी हमलावर टुइलाडूंगरी के रहने वाले हैं। यह हमलावर स्कूल के छात्र नहीं हैं। माना जा रहा है कि स्कूल में ही छात्रों के विवाद के चलते मारपीट की घटना हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।