न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार ने एसएसपी ऑफिस के सभागार में गुरुवार को क्राइम मीटिंग की शाम को हुई। इस क्राइम मीटिंग में ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत के अलावा सभी डीएसपी और थाना प्रभारी शामिल थे। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सभी लंबित मामले निपटाने को कहा। जिन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है उन घटनाओं का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। साथ ही फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी करने की भी बात कही। कुर्की जब्ती और वारंटी के मामलों का भी जल्द निष्पादन करने को कहा। एसपी ने निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी गश्त करें और थाना क्षेत्र में आने वालों से मित्रवत व्यवहार करें।