जमशेदपुर: कपाली में 28 नवंबर को मदरसा बाग ए आयशा मॉडर्न इस्लामिक एजुकेशन सेंटर का शिलान्यास होगा। शिलान्यास खेल एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन करेंगे। इसके अलावा, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बिष्टुपुर में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी मदरसा बाग ए आयशा की चेयर पर्सन जेबा कादरी और प्रोजेक्ट मैनेजर अली अदनान राजा ने दी है। जेबा कादरी ने बताया कि शिलान्यास से पहले मानगो के ईदगाह मैदान में मदरसे का दीक्षांत समारोह होगा। इसमें पांच आलिम, तीन हाफिज, 20 कारी और 20 नाजरा की छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। नात, किरत, स्लोगन, पोस्टर, डिजिटल पोस्टर और मोबाइल फोटोग्राफी की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। मक्का शरीफ की यात्रा करने वाली 11 महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा। इसके बाद कपाली में शिलान्यास कार्यक्रम होगा।
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur: कपाली में मदरसा बाग ए आयशा का शिलान्यास करेंगे खेल एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, press conference in Bistupur., Sports and Minority Welfare Minister Hafizul Hasan will lay the foundation stone of Madrasa Bagh-e-Ayesha in Kapali, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस