कइयों को किया गया पैदल तो कुछ को मिला थाने का प्रभार
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी की कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए एसपी ने कई थानों के थानेदार बदल दिए हैं। 15 इंस्पेक्टर और चार एसआइ का तबादला किया गया है। कड़ाधाम के थानाध्यक्ष को वहां से हटा कर करारी थाने की कमान दी गई है। पीआरओ रहे भुवनेश चौबे की भी थाने में ताजपोशी कर दी गई है। भुवनेश चौबे को सैनी थाने की कमान सौंप दी गई है। भरवारी चौकी प्रभारी अभिलाष तिवारी को कड़ाधाम का थानेदार बनाया गया है। सैनी थाने के इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह को यहां से हटा कर कोखराज थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है। कोखराज थाने की सिंघिया चौकी के प्रभारी विनोद कुमार मौर्य को मोहब्बतपुर पइंसा थाने का इंस्पेक्टर बना दिया गया है।
आलोक बने चरवा के प्रभारी निरीक्षक
मंझनपुर थाने के अतिरिक्त निरीक्षक रहे आलोक कुमार भी थाना हासिल करने में कामयाब रहे हैं। आलोक कुमार को चरवा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। मंझनपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रिंस दीक्षित पीआरओ बना दिए गए हैं। चरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे संतोष कुमार शर्मा को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है। करारी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव आइजीआरएस के प्रभारी बना दिए गए हैं।
सम्मन सेल में गए कोखराज थाना प्रभारी
कोखराज थाने के प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद सिंह अब सम्मन सेल का काम काज संभालेंगे। मोहब्बतपुर पइंसा थाने के इंस्पेक्टर रहे रमेश चंद्र अब महिला हेल्प डेस्क का काम देखेंगे। साइबर सेल के प्रभारी रहे विनोद कुमार यादव को मानीटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है। सैनी थाने के अतिरिक्त निरीक्षक रहे आशुतोष तिवारी साइबर सेल की कमान संभालेंगे। कड़ाधाम के हब्बूनगर चौकी प्रभारी रहे दिनेश कुमार मिश्रा अब मंझनपुर थाने में अतिरिक्त निरीक्षक का पद संभालेंगे।