जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के दो मोहानी मंदिर में जुगसलाई के दो युवकों ने धार्मिक विश्वास का अपमान किया था। इस मामले में पुलिस ने एक युवक सैफ को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया था। उसकी बाइक भी बरामद कर ली थी। आरोपी जुगसलाई के इस्लामनगर का रहने वाला है। सैफ ने बताया कि उसका दूसरा साथी समीर खान भाग गया है। पुलिस ने रविवार को छापामारी कर जुगसलाई के मिल्लत नगर के रहने वाले समीर खान को भी गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Jamshedpur: सोनारी पुलिस ने दो मोहानी मंदिर में धार्मिक विश्वास का अपमान करने के दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार, Jamshesdpur crime news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, sent both to jail., Sonari police also arrested the second accused of insulting religious belief in Do Mohani temple, जमशेदपुर अपराध समाचार, जमशेदपुर समाचार, दोनों को भेजा जेल