जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के श्री श्री बागबेड़ा सार्वजनिक पूजा पंडाल में एक महिला जिला परिषद सदस्य को कुछ लोगों ने अश्लील इशारा किया है। इस मामले में महिला जिला परिषद सदस्य के आवेदन पर पुलिस ने भोला सिंह और तीन अन्य युवकों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पीड़ित महिला जिला परिषद सदस्य और पूजा समिति कुछ लोगों के बीच पूजा पंडाल की व्यवस्था को लेकर खींच तान चल रही थी।
सिदगोड़ा में एक व्यक्ति के घर में घुसकर चोरों ने पार कर दिए कीमती सामान, प्राथमिकी दर्ज
सिदगोड़ा में रोड नंबर 23 में पंकज कुमार के घर चोरी हुई है। चोरों ने घर में घुसकर कीमती सामान पर कर दिए हैं। चोरी गए सामानों में जेवरात और नकदी रुपए शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने पंकज कुमार के आवेदन पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मंगलवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सिदगोड़ा में एक महिला के घर से चोरों ने पार कर दिए जेवरात व रुपए
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सिदगोड़ा में एक महिला के घर से चोरों ने रुपए और जेवरात पार कर दिए हैं। इस मामले में महिला शकुंतला के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की जांच की जा रही है।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क गेट नंबर 2 से व्यक्ति की एक्टिवा स्कूटी चोरी, प्राथमिकी दर्ज
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क गेट नंबर 2 से शास्त्री नगर के रहने वाले व्यक्ति अर्जुन नामता की स्कूटी चोरी हो गई है। इस मामले में पुलिस ने अर्जुन नामता के आवेदन पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Bagbeda crime news, FIR registered, jamshedpur, Jamshedpur Durga Pooja pandal, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Jila parishad News, News Bee news, Some people made obscene gesture to a female Zilla Parishad member in the puja pandal, जमशेदपुर न्यूज़, पूजा पंडाल में एक महिला जिला परिषद सदस्य को कुछ लोगों ने किया अश्लील इशारा, प्राथमिकी दर्ज