Home > Crime > Bagbera Soldier Gets Bail : जेल से बाहर आया बागबेड़ा निवासी सैनिक, कोर्ट ने दी जमानत

Bagbera Soldier Gets Bail : जेल से बाहर आया बागबेड़ा निवासी सैनिक, कोर्ट ने दी जमानत

Jamahedpur : ( Bagbera Soldier Gets Bail) जुगसलाई थाना पुलिस ने बागबेड़ा के रहने वाले जिस सैनिक सूरज राय को थाने पर मारपीट कर जेल भेज दिया था, मंगलवार को उसकी जमानत हो गई है। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व फैसले को आधार बनाते हुए सूरज राय की जमानत याचिका मंजूर (Bagbera Soldier Gets Bail) कर ली। सूरज राय की जमानत याचिका उनके अधिवक्ता प्रकाश झा और आनंद झा ने कोर्ट में डाली थी। जुगसलाई थाना पुलिस ने सूरज राय और उनके सह आरोपी विजय पर हत्या के प्रयास की धारा भी लगाई थी। लेकिन बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने दलील दी कि पुलिस ने यह धारा गलत तरीके से लगाई है। इस पर कोर्ट ने भी यह बात मानी और केस से यह धारा हटाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें – Double Murder In Jamshedpur : हत्या की दो घटनाओं से दहला जमशेदपुर

Bagbera Soldier Gets Bail : सोनारी आर्मी कैंप गए सूरज 

कोर्ट ने दोनों आरोपियों को इस शर्त पर जमानत दी है कि इनके निकटतम रिश्तेदार जमानत लेंगे। सूरज राय के एक भाई बैंक में मैनेजर हैं। उन्होंने सूरज राय की जमानत ले ली। इस तरह देर शाम सूरज राय जेल से बाहर आ गए। जेल से बाहर आने के बाद सूरज राय सबसे पहले सोनारी स्थित आर्मी कैंप गए और अपने अधिकारियों से मिले। दूसरी तरफ विजय कुमार की जमानत भी हो गई है। लेकिन उनका बेल बांड दाखिल नहीं किया जा सका। क्योंकि मौके पर उनका कोई निकटतम रिश्तेदार नहीं था। अब बुधवार को उनका बेल बांड दाखिल किया जाएगा।

क्या है मामला

Soldier In Jail मामले में डीसी ऑफिस आए पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला संयोजक राजीव रंजन

Bagbera Soldier Gets Bail मामले में डीसी ऑफिस आए पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला संयोजक राजीव रंजन


गौरतलब है कि विजय कुमार की बहस जुगसलाई थाने के ड्राइवर से हुई थी। सूरज राय के परिजनों का कहना है कि ड्राइवर छोटू जुगसलाई का प्राइवेट ड्राइवर है। पुलिस ने ड्राइवर का पक्ष लेते हुए विजय को थाने बुलाया था। सूरज राय भी उनके साथ गए। ताकि वह जान सकें कि क्या घटना हुई है। बताते हैं कि पुलिस ने सूरज राय के साथ अभद्रता की और दोनों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था।

चल रही है जांच

यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा था। मामले की जांच करने के लिए डीजीपी मनोज रतन चौथे सोमवार को बागबेड़ा आए थे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया था। सूरज राय के परिजनों से भी बातचीत की थी।
सेना के ब्रिगेडियर भी रांची से आए थे और उन्होंने एसएसपी किशोर कौशल से मुलाकात कर मामले में जांच कराने और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने को कहा था। डीआईजी के आदेश मामले की जांच की जा रही है। अब देखना है कि मामले की जांच में क्या बात सामने आती है।

You may also like
Jamshedpur Court News : गोलमुरी के नसीम बेग हत्याकांड में आया फैसला, सभी आरोपी बरी
Jamshedpur Arms Paddler : पुलिस ने जमशेदपुर से आर्म्स पैडलर को किया गिरफ्तार, पिस्तौल व मरम्मत का सामान बरामद
Jamshedpur Bag Snatching : साकची में पुराना कोर्ट के पास महिला से छिनतई, बाइक सवार बदमाश ₹40000 नकद और सोने के टॉप्स से भरा बैग लेकर फरार +VDO
India Pakistan Tension : एमएस आईटीआई में सिविल डिफेंस ट्रेनिंग शिविर का आयोजन, 50 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!