उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई राेड नंबर पांच में गुरुवार को किशोर गुलाब सिंह को करंट लग गया है. करंट लगने से गुलाब सिंह की हालत गंभीर हो गई है। गंभीर हालत में गुलाब को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां इमरजेंसी में गुलाब का इलाज चल रहा है। गुलाब की मां रोमी सिंह ने बताया कि वह एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में रहती हैं। पहले वह शंकोसाई राेड नंबर पांच में किराए के मकान में रहती थीं। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह उनका बेटा गुलाब सिंह दोस्तों के साथ खेलने के लिए शंकोसाई रोड नंबर पांच पहुंच गया। यहां वह दोस्तों के साथ पतंग उड़ाने लगा। तभी उसकी पतंग बिजली के तार में उलझ गई। पतंग निकालने के चक्कर में गुलाब बिजली के पोल की चपेट में आ गया और करंट लगने से झुलस गया।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, Shankosai road no 5 in ulidih a boy gets current shock admitted in Sakchi MGM hospital Jamshedpur Jharkhand, उलीडीह थाना क्षेत्र शंकोसाई राेड नंबर पांच में दोस्त के साथ पतंग उड़ा रहे किशोर को लगा बिजली का करंट, गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़