जमशेदपुर : स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सोमवार को साकची के गांधी घाट पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का विषय नदी, ‘नगर और नागरिक’ रखा गया। इस गोष्ठी में आए वक्ताओं ने नदी को प्रदूषण मुक्त करने पर अपने-अपने विचार रखे। गौरतलब है कि स्वर्ण रेखा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने की कई संस्थाएं जबानी चर्चा करती हैं। कई संस्थाएं साल में कई आयोजन करती हैं। लेकिन, फिर भी नदी प्रदूषण मुक्त नहीं हो पा रही है। क्योंकि नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए जमीन पर ठोस उपाय नहीं किया जा रहे हैं।